Time and Distance ke formula

                              

Time and Distance

    

Time and Distance Formula in Hindi

फार्मूला 1. चाल = दूरी / समय/speed = distance / time
फार्मूला 2. दुरी = चाल × समय/distance = speed × time
फार्मूला 3. समय = दूरी / चाल/time = distance / speed

Unit of Distance, Speed and Time

  • समय (Time) : सेकंड (Second) , मिनट (Minute), घंटे (Hour) में ही बदले.
  • चाल (Speed) : मीटर प्रति सेकंड (m/s), किमी प्रति घंटा( k/h)
  • दूरी (Distance) : मीटर (meters), किलोमीटर (km), मील (Miles), Feed आदि


    Definition of Speed,Distance and time

      • चाल (Speed): कोई साधन या व्यक्ति द्वारा इकाई समय में तय की गई दूरी को चल (Speed) कहते हैं। या फिर कह लो की, किसी पिंड द्वारा प्रति एकांक समय में तय दुरी चाल कहलाती है।
        चाल (Speed) = दूरी (Distance) / समय (Time)

      ध्यान रहे:- चाल का मात्रक मीटर प्रति सेकंड अथवा किलोमीटर प्रति घण्टा होता हैं.

      • दुरी (distance): किसी व्यक्ति द्वारा साधन से किसी स्थान से दुसरे स्थान पर जाने पर तय की गई दूरी कहलाती है।
        दुरी (Distance) = चाल (Speed) × समय (Time)
      • समय (Time): किसी व्यक्ति द्वारा साधन से इकाई चाल से चली गई दूरी, उसमे लगे समय का निर्धारण करती है, उसे समय कहते हैं।
        समय (Time) = दूरी (Speed) / चाल (Speed)

        Some important Facts About Speed, Distance and Time

        1. 1 किमी (km) प्रति घंटा (Hour) = 5 / 18 मीटर (Meter) / सेकेण्ड (Second)
        2. 1 मीटर (Meter) प्रति सेकेण्ड (Second) = 18 / 5 किमी (km) / घंटा (Hour)
        3. 1 किमी (km) प्रति घंटा (Hour) = 5 / 8 मील (Mile) / घंटा (Hour)
        4. 1 मील (Mile) प्रति घंटा (Hour) = 22 / 15 फुट (Feet) / सेकेण्ड (Second)

    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    भारत की खोज किसने की और कब की और कैसे हुई

    PROFIT AND LOSS KE QUESTION FOR SSC